KHABAR: मिर्ची बाबा बोले, संतों की जहर देकर की जा रही हत्या:उज्जैन के ज्योतिर्मयानंद गिरी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले, CBI जांच कराएं सीएम, पढ़े खबर MP44NEWS पर

MP 44 NEWS July 19, 2025, 1:53 pm Technology

भोपाल - पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने उज्जैन के चार धाम आश्रम के महंत परमानंद गिरी के शिष्य ज्योतिर्मयानंद गिरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बडे़-बडे़ संतों की जहर देकर हत्या की जा रही है। मिर्ची बाबा ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में भास्कर ने ज्योतिर्मयानंद गिरी से बात करने का प्रयास किया लेकिन, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। तीन संतों की हत्या का दिया उदाहरण मिर्ची बाबा ने सीएम को पत्र लिखने के बाद वीडियो जारी कर कहा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सनातन धर्म को पुष्पित-पल्लवित कर रहे हैं, लेकिन परमानंद गिरी महाराज और उनके नाती चेला ज्योतिर्मयानंद द्वारा कई संतों की जहर देकर हत्या की जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में अनुभूतानंद की हत्या हुई, हरिद्वार में बालानंद गिरी की हत्या हुई और चित्रकूट में जगतप्रकाश त्यागी की हाल ही में हत्या हुई है। उज्जैन चार धाम मंदिर को शांति स्वरूपानंद जी महाराज ने प्रचार-प्रसार और कठोर प्रयास करके खड़ा किया। उस आश्रम को ज्योतिर्मयानंद गिरी ने गुंडों को भेजकर डरा धमकाकर हड़प लिया। ये संत समाज की गरिमा को धूमिल कर रहा है। तीन राज्यों के सीएम से सीबीआई जांच की मांग की मिर्ची बाबा ने कहा- आदि गुरु की परंपराओं और सन्यास धर्म का पालन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी इन सारी घटनाओं की सीबीआई जांच कराएं। जांच इसलिए जरूरी है क्योंकि आए दिन संतों के साथ ऐसी घटनाएं घट रही हैं। आरोप- ज्योतिर्मयानंद संतों को हटाकर रिश्तेदारों को आसनों पर बिठा रहे मिर्ची बाबा ने कहा- 13 अखाडों के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी महाराज से मेरा अनुरोध है कि ऐसे तथाकथित मनमुखी और ग्रहस्थ में रहने वाले संतों को समाज से बहिष्कृत करें। हरिगिरी महाराज इस बात पर संज्ञान लें कि जो वर्षों से संत साधना पूजा कर रहे हैं उन संतों को ज्योतिर्मयानंद और उनके गुंडों, परिवारजनों के जरिए हटाया जा रहा है उन्हें लाल कपड़ा पहनाकर बिठाया जा रहा है। तो मनमुखी संतों को आसनों पर नहीं बिठाना चाहिए। मिर्ची बाबा ने कहा-तांत्रिक क्रियाओं से विरोधी संतों को हटा रहे स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने अपने पत्र में आरोप लगाए हैं कि उक्त व्यक्ति सन्यास धर्म की मर्यादा के विपरीत पारिवारिक वंश परंपरा को बढ़ावा दे रहे हैं। ये व्यक्ति संत समाज की आड़ में संगठित अपराधों को संरक्षण दे रहे हैं। कई साधुओं की रहस्यमयी मृत्यु में संदिग्ध भूमिका है। बालिकाओं और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की संदिग्ध मौतों में संलिप्तता है। तांत्रिक क्रियाओं से विरोधी संतों को हटाने के प्रयास कर रहे हैं। सरकारी संस्थानों से आर्थिक लाभ लेकर वित्तीय अनियमितताएं, गुंडागर्दी से धार्मिक ट्रस्टों और आश्रमों की संपत्तियों पर कथित कब्जा कर रहे हैं। ज्योतिर्मयानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग पत्र में स्वामी वैराग्यानंद गिरी ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि यदि समय रहते ऐसे तत्वों पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो संत समाज की गरिमा और आम जन की धार्मिक आस्था को गहरा आघात पहुंचेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही अखाड़ा परिषद और अन्य धर्माचार्य संगठनों से भी अपील की कि वे ऐसे कथित साधुओं को धार्मिक पदों से तत्काल हटाएं, ताकि सन्यास परंपरा की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });