KHABAR: मंदसौर में चेन स्नैचिंग के मामले में पांच महिलाएं गिरफ्तार, पूजा-पंडाल में 3 महिलाओं के हाथ खींचकर और मुक्का मारकर गले से छीनी थी चेन, पढ़े खबर MP44NEWS पर

MP 44 NEWS July 19, 2025, 3:58 pm Technology

मंदसौर - मंदसौर जिले की सीतामऊ पुलिस ने शुक्रवार को शिव महापुराण कथा में चेन स्नैचिंग के मामले में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली है। हाथ खींचा और मुक्का मारकर गले से सोने की चेन छीनी यह घटना 17 जून को गोशाला ग्राउंड में लगे कथा पंडाल में हुई थी। नर्मदा बाई (65) ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ कथा सुनने गई थीं। कथा खत्म होने के बाद जब वे रुद्राक्ष और प्रसादी लेने लगीं, तब चार महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। एक महिला ने उनका हाथ खींचा और मुक्का मारकर गले से सोने की चेन छीन ली। पंडाल में मौजूद दो अन्य महिलाओं से भी चेन स्नैचिंग इसके अलावा इन महिलाओं ने पंडाल में मौजूद मुन्नी देवी और गीता बाई की भी चेन छीन ली थी। पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें रवीना (28), लक्ष्मी (40), दीपिका (20), दुर्गा बाई (28) और अमरी बाई (40) शामिल हैं। ये सभी आरोपी महिलाएं मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़ी पीपलिया की रहने वाली हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार टीआई मोहन मालवीय ने बताया कि इस मामले में अपराध नंबर 466/2025 के तहत धारा 309(6), 115(2), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल की जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });