नीमच - पुलिस मुख्यालय के दिशानिर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान व यातायात की टीम एवं नगर पालिका टीम द्वारा नीमच शहर में संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई,
जिसमें टैगोर मार्ग पर भ्रमण कर दुकानदारो द्वारा अपनी दुकान के सामने किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया ! दुकानदारो को आवश्यक समझाईश के साथ साथ दुकानदारो द्वारा दुकानों के बाहर रखे सामान को नगरपालिका एवं यातायात पुलिस द्वारा जप्त् किया गया ।
भ्रमण के दौरान दुकानदारो को फुटपाथो पर सामान रखकर अतिक्रमण नही करने संबंधी दिशा निर्देश व समझाइश दी गई एवं बताया गया की अपनी दुकानो के सामने सामान नही रखे जिससे आमजनो को सुलभ आवागमन प्राप्त हो सके ,
साथ ही यातायात अवरुद्ध नहीं होगा जिससे दुर्घटनाओं में कमी आयेगी व यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा!