KHABAR: नपा ने 5 पॉलिथीन विक्रेता व गंदगी फैलाने वाले 2 दुकानदारों के बनाये चालान,8500 का जुर्माना वसूला, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 22, 2025, 12:40 pm Technology

नीमच - नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में शहर की सफाई व्यवस्था को सूद्रण बनाने के लिए जहां नाले, नालियों, व सड़कों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, वही स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक की देखरेख में शहर में गंदगी फैलाने वालों व पॉलिथीन विक्रेताओं के खिलाफ चालानी करवाई भी निरंतर जारी है! सोमवार को प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टाक के सानिध्य में स्वच्छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज, गोपाल नरवाले व स्वच्छता पर्यवेक्षक ऋषि कलोसिया द्वारा अमानक पॉलिथीन विक्रय करने पर आनंद पैकेजिंग, प्रवीण प्लास्टिक, शिवतारा ट्रेडिंग कंपनी, भगवती ट्रेडिंग कंपनी व विजय स्टोर के चालन बनाकर 7500 रूपये जुर्माना वसूला व खुले में कचरा फेकने पर जैन फार्मा व किंग मोबाइल शॉप का चालान बनाकर 1000रूपये अर्थदंड वसूला गया! प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक ने शहर के नागरिकों व व्यवसाइयों से कचरा डस्टबिन व कचरा गाड़ी में ही डालने तथा हानिकारक पॉलिथीन का विक्रय व उपयोग नहीं करने का अनुरोध करते हुए बताया कि शहर में गंदगी फैलाने वालों व हानिकारक पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });