कृषि उपज मंडी समिति नीमच जिला नीमच में हिमांशु चंद्रा कलेक्टर नीमच के निर्देशन, प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड मुख्यालय के मार्गदर्शन तथा संजीव साहू भारसाधक अधिकारी के सहयोग से कृषक को कृषि उपज विक्रय के समय को न्यूनतम किए जाने की दिशा में (इन्नोवेटिव) ऑटोमेशन नवाचार पहल । अब किसान भाइयों को नहीं लगना होगा लंबी लाइन में अत्याधुनिक ई-मंडी कियोस्क मशीन के माध्यम से खुद कर सकेंगे प्रवेश तथा पंजीयन जिससे उनका समय तो बचेगा ही साथ ही मंडी कृषक डिजिटली आत्मनिर्भर बनकर डिजिटल इंडिया कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान देगा । मंडी समिति निरंतर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मंडी बोर्ड मुख्यालय के निर्देशन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मंडी को हाइटेक मंडी के रूप में विकसित किए जाने की और अग्रसर हो रही है । उमेश बसेड़िया शर्मा मंडी सचिव ने जानकारी दी कि पूर्व से मुख्यालय द्वारा कृषि उपज विक्रय के समय को न्यूनतम करने हेतु लागू ई मंडी योजना फार्मगेट योजना लागू की गई है इसी को अपग्रेड कर मंडी द्वारा दो नग कियोस्क मशीन स्थापित की गई है आगे भी कृषक हित में मंडी नवाचार कर किसान भाइयों को अच्छी सुविधा प्रदान करने में अग्रसर रहेगी