KHABAR : कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार प्राइवेट अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोर सहित विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया, पढ़े MP44 NEWS की खबर

MP 44 NEWS October 8, 2025, 12:39 pm Technology

नीमच | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक औषधि प्रशासन डॉ आर के खद्योत के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक शोभित तिवारी ने मंगलवार को औषधि विक्रय संस्थानों पर शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल द्वारा अवमानक घोषित औषधियों Coldrif Syrup (बैच नं. SR-13), Relife Syrup (बैच नं. LSL25160), एवं Respifresh-TR Syrup (बैच नं. R01GL2523) के स्टॉक की उपलब्धता की जाँच की गई | औषधि निरीक्षक नीमच तिवारी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को प्राइवेट अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोर सहित विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक ने मंगलवार को मेनारिया मेडिकल स्टोर, नीमच , भय्या मेडिकल स्टोर नीमच, ,आयुष मेडिकल स्टोर नीमच ,नागदा मेडिकल स्टोर नीमच ,फार्मेसी नीमच जायसवाल मेडिकल स्टोर नीमच का निरीक्षण किया। ड्रग इंस्पेक्टर तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उक्त किसी भी फर्म में अवमानक घोषित उक्त तीनों औषधियों का स्टॉक नहीं पाया गया है| नीमच जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स को कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच द्वारा निर्देश जारी किए गये है कि यदि किसी फर्म पर उक्त सिरप उपलब्ध हो तो तत्काल प्रभाव से क्रय-विक्रय एवं वितरण बद कर दे एवं यदि किसी को वितरित की जा चुकी है तो विक्रय की गई औषधियों को तत्काल वापिस बुलाकर सूचित करें |औषधि निरीक्षक तिवारी ने मंगलवार को गुणवत्ता परीक्षण हेतु बच्चों के लिए उपयोग होने वाले cough सिरप सहित कुल 5 सिरप के नमूने लिए जिन्हें परीक्षण के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जा रहा है | जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });