*KHABAR : अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ अंतर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार, पढ़े MP4 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS November 1, 2025, 8:23 pm Technology

नीमच | पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश द्वारा नशे के विरुद्ध निरन्तर विशेष अभियान चलाया जाता रहा है जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा निकिता सिंह के मार्गदर्शन में नीमच पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को एक मारुती सुजूकी एसएक्स 4 कार से 55.460 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण - पुलिस थाना मनासा को दिनांक 31.10.20025 को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की मारुती सुजूकी एसएकस 4 कार क्रमांक DL3CBC4808 में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर मनासा नीमच होकर पंजाब जाने वाला है विश्वसनीय मुखबीर सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मारुती सुजूकी एसएक्स 4 कार कमांक DL3CBC4808 को नाकाबंदी कर रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर कार की डिक्की के अन्दर दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टी में भरा कुल 55.480 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया जाकर आरोपी रवि बंसल निवासी बरनाला पंजाब के कब्जे से मय कार के जप्त कर आरोपी से पूछताछ करते वक्त डोडाचूरा सत्तू पिता कंवरलाल बाछता निवासी ग्राम हाठीपीपल्या से खरीद कर लाना बताए जाने पर मौके पर सम्पूर्ण वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपीगण रवि बंसल निवासी बरनाला पंजाब एवं सत्तू बाछडा निवासी ग्राम हाडीपीपल्या (डोडाचूरा उपलब्ध कराने) के विरुद्ध थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 488/2025 धारा 8/15,26,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना ५.५. जप्त सामग्री - 1. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा वजनी 55.400 किलोग्राम कीमती 1,50,000/- रु 2. सफेद रंग की मारुती सुजूकी एसएक्स 4 कार कमाक DL3CBC4808 कीमती 3,00,000/- रु कुल मनुका 4,50,000/- रू। गिरफ्तार आरोपी - 1. रवि बंसल पिता धर्मपाल उर्फ धरमकुल बंसल जाति बाणिया उम्र 25 साल निवासी गली नंबर 4 शिखारोड बरनाला जिला बरनाला पंजाब फरार आरोपी 1. सत्तू उर्फ सत्यनारायण पिता कंवरलाल बाछडा निवासी ग्राम हाठीपीपल्या थाना मनासा जिला नीमच पुलिस टीम - थाना मनासा के सहायक उप निरीक्षक दिलीप कलमोडिया, प्रआर नरेन्द्र मालवीय, प्रआर गुगुलाल गुर्जर, आर ईश्वर चौहान, आर अंकित जोशी, सैनिक घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });