इंदौर। एमआईजी इलाके में देर रात दो बदमाशों ने नाबालिग की हत्या कर दी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम अमन पिता घनश्याम कुशवाह (17) निवासी विजय नगर है। नादिया नगर इलाके की पुलिया के पास देर रात करीब 12 बजे अमन की नादिया नगर में रहने वाले दो बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी और भाग निकले। राहगीर अमन को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पता चला है कि जांघ पर चाकू लगने से खून ज्यादा बहा और मौत हुई है।