*KHABAR : सभी बैंकर्स बीमा योजनाओं में लंबित क्‍लेम प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण करें - कलेक्‍टर, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 5, 2025, 11:43 am Technology

नीमच | जिले की सभी बैंक शाखाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत जिले के शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आगामी तीन माह में पंजीयन करवाकर, जिले को सेचुरेटेड करना सुनिश्चित करें। साथ ही इन योजनाओं में बैंक शाखाओं में लंबित क्‍लेम प्रकरणों का संबंधित बीमा कंपनी से संपर्क, समन्‍वय कर, तत्‍काल निराकरण करवाएं। एलडीएम आगामी टी.एल. में लंबित क्‍लेम प्रकरणों के निराकरण की बैंक शाखा वार जानकारी प्रस्‍तुत करें। जिले की सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक प्राथमिकता क्षेत्र (प्रायोटी सेक्‍टर), एग्रीकल्‍चर टर्म लोन, एमएसएमई क्षेत्र के लिए ऋण बढ़ाए। साथ ही सीडी रेशो बढ़ाने पर भी विशेष ध्‍यान दे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय बैंकर्स निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक में स्‍वरोजगार योजनाओं के लक्ष्‍यों की विभागवार पूर्ति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, सांसद प्रतिनिधि श्री पी.के.दुबे, नाबार्ड प्रतिनिधि श्री योगेन्‍द्र सेनी एवं रिर्जव बैंक के प्रतिनिधि श्री मयंक सेमवाल, एलडीएम श्री शीशांतु शेखर एवं जिला अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थि‍त थे। बैठक में कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के किशोर श्रेणी में शतप्रतिशत लक्ष्‍य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्‍होने एसबीआई, बंधन बैंक, सेण्‍ट्रल बैंक एवं एयू फायनेन्‍स बैंक के प्रबंधकों को एनपीए कम करने पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तहत बैंकों को प्रस्‍तुत सभी 220 प्रकरणों में स्‍वीकृति एवं ऋण वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अंत्‍यावसायी को विभागीय योजनाओ में लक्ष्‍य पूर्ति के बाद भी और दो गुना तैयार कर बैंक शाखाओं को प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी बैंकर्स को 15 जनवरी तक एनआरएलएम के सीसीएल ऋण का वितरण करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सहायक संचालक मत्‍स्‍य को सभी मछुआ समितियों के सदस्‍यों, पट्टेधारियों को मछुआ क्रेडिट कार्ड जारी करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि तीन माह में यह सुनिश्चित करें, कि जिले में कोई भी मछुआ सदस्‍य क्रेडिट कार्ड के लाभ से वंचित ना रहे। उप संचालक पशुपालन को भी सभी योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्‍य अनुरूप प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रस्‍तुत करने और बैंक शाखाओं से संपर्क कर, जनवरी अंत तक प्रकरण में स्‍वीकृति एवं वितरण करवाने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी शहरी विकास को पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत 7 हजार हितग्राहियों के प्रकरण दिसम्‍बर अंत तक बैंकों को प्रस्‍तुत कर, स्‍वीकृत करवाने के निर्देश दिए। बैठक में पीएमएफएमई योजना के तहत निर्धारित लक्ष्‍य 122 के विरूद्ध 84 हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्‍वीकृत होने और 60 प्रकरणों में हितलाभ वितरण के बारे में बताया गया। उप संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए, कि वे और भी प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृत कर बैंकों को प्रस्‍तुत करें और फरवरी प्रथम सप्‍ताह तक इन प्रकरणों में हितलाभ वितरण सुनिश्चित करवाएं। इस योजना तहत बैंक आफ महाराष्‍ट्र के प्रबंधक श्री आशुतोष शर्मा द्वारा 12 प्रकरण, एक्‍सीस बैंक द्वारा 10 प्रकरण एवं आईडीआईबी बैंक प्रबंधक द्वारा 5 प्रकरण प्रस्‍तुत करने का अनुरोध किया है।, जिससे कि वे प्रकरण स्‍वीकृत कर, हितग्राहियों को लाभांवित कर सके।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });