*KHABAR : एनडीपीएस एक्ट में फरार 20 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 5, 2025, 7:12 pm Technology

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में जिला नीमच में निवासरत् अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया जाकर फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ द्वारा पुलिस थाना छोटीसादड़ी के अपराध क्रमांक 93/2023 धारा 8/15,18,25,29 एनडीपीएस एक्ट एवं 307,353,420,469,471,34 भादवि में फरार आरोपी अनिल कछावा पिता कालु बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा थाना जीरन की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपयें का ईनाम उद्घोषित किया जाकर पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच के माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लेख किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा सायबर सेल टीम सहित विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त आरोपी के संबंध में मुखबिर सुचना एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर लगातार पतारसी करते दिनांक 05.12.2025 को सुचना प्राप्त हुई कि आरोपी अनिल कछावा पिता कालु बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा थाना जीरन धानुका फेक्ट्री रावतखेड़ा के पास आया हुआ है सुचना पर से विशेष पुलिस टीम द्वारा तत्काल धानुका फेक्ट्री रावतखेड़ा के पास पहुंचकर आरोपी को पकड़ा जाकर पुलिस थाना जीरन के माध्यम से पुलिस थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ के सुपुर्द किया गया। सराहनीय कार्य - उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव, प्रधान आरक्षक सौरभ सिंह संेगर एवं सायबर सेल नीमच से प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दंे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक लखनप्रतापसिंह, आरक्षक कुलदीपसिंह, पुलिस थाना नीमच सिटी से आरक्षक लक्की शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });