नीमच | वर्कशॉप संस्था के अधिष्ठाता डॉ आदित्य एस बैराड़ के नेतृत्व में एवं डा आदेश पाटीदार ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन एवं डॉ वेद प्रकाश अग्रवाल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के अथक प्रयास से संपन्न हुई। वर्कशॉप के मुख्य वक्ता डॉ एसपी धनेरिया प्रोफेसर एवं हेड डिपार्मेंट आफ फार्मोकोलॉजी आर. डी. गारडी मेडिकल कॉलेज उज्जैन से रहे। वर्कशॉप में कुल 53 सदस्यो ने हिस्सा लिया.. जिसमें medical कॉलेज नीमच के अलावा मेडिकल कॉलेज मंदसौर / श्योपुर / चित्तौड़गढ़ ईएसआई मेडिकल कॉलेज इंदौर / डेंटल कॉलेज भोपाल / मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के चिकित्सकों के साथ साथ एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप में स्पीकर ने क्लिनिकल रिसर्च की एथिकल गाइडलाइन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं स्टैंडर्ड क्लिनिल रिसर्च के बारे में प्रतिभागियों को बताया सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर इस वर्कशॉप में हिस्सा लिया