नीमच | माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड व गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन में नवलसिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, रोहित राठौर, अनु० अधिकारी पुलिस जावद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रतनगढ़ मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली बडी में मिली सफलता। दिनांक 06.12.2025 को पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ़ पर प्राप्त मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए डीकेन रतनगढ रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन से आरोपी भरत पिता पन्नालाल धाकड उम्र 32 साल निवासी ग्राम सरसी थाना कनेरा जिला चित्तौड राजस्थान के कब्जे वाली बोलेरो लोडिंग पीकअप वाहन आरजे 21 जीबी 4972 से 36 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो से कुल 714 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। मौके से फरार आरोपी रणजीत दायमा व गिर० आरोपी भरत धाकड के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की जाकर थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। नाम आरोपी :- 1-भरत पिता पन्नालाल धाकड उम्र 32 साल निवासी ग्राम सरसी थाना कनेरा जिला चित्तौड राजस्थान, (गिरफ्तार) 2- रणजीत दायमा बंजारा निवासी कनेरा जिला चित्तौडगढ़ राज० (फरार) जप्ती विवरण :- 1-कुल 36 प्लास्टिक के कट्टो में 714 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 10,710,000/- रूपये लगभग 2-लोडिंग बोलेरो पीकअप RJ 21 GB 4972 किमती 5,00,000/- रूपये 3-एक विवो कम्पनी का एण्डोयड मोबाईल मय दो सीम किमती 10,000/-रूपये पुलिस टीम - उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मनोज सिंह जादौन था०प्र० रतनगढ व पुलिस चौकी डीकेन की टीम उल्लेखनीय व सराहनीय भूमिका रही