नीमच | महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या ने शनिवार को परियोजना जावद और नीमच ग्रामीण के कुल 7 आंगनवाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया । परियोजना जावद के आंगनवाड़ी केंद्र नयागांव क्रमांक 01,02,04 व 05 में बच्चों की उपस्थिति कम पाई जाने पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश कार्यकर्ताओ को दिए गए। केंद्र पर नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता सुधार करने के लिए स्व सहायता समूह को निर्देशित किया गया। परियोजना नीमच ग्रामीण के आंगनवाड़ी केंद्र चैनपुरा खदान में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया,सहायिका भी निर्धारित यूनिफॉर्म में नहीं थी ।इस पर आंगनवाड़ी सहायिका का मानदेय कटौत्रा करने के निर्देश दिए व कार्यकर्ता को चेतावनी जारी की जा रही है। आंगनवाड़ी केंद्र बामन बर्डी क्रमांक 01 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका दोनों उपस्थित पाई गई तथा बच्चे भी भोजन करते पाए गये। आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 02 बामनबर्डी में आंगनवाड़ी सहायिका यूनिफॉर्म में नहीं मिली जिसके लिए चेतावनी जारी की जा रही है व बच्चों की उपस्थिति भी कम पाई गई। किचन शेड का अवलोकन भ बामनबर्डी कर रसोइयों को आवश्यक निर्देश दिए । सभी 7 केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति को नियमित करने,ईसीसीई गतिविधि पर विशेष ध्यान देने और नियमानुसार केंद्र संचालन के निर्देश दिए गए हैं । शिशुगृह नीमच के भी आकस्मिक निरीक्षण में 3 बच्चे आश्रय रत पाए गए । बच्चों से चर्चा की गई। व्यवस्था ठीक पाई गई तथा रिकॉर्ड भी अद्यतन पाया गया