*KHABAR : पुलिस थाना बघाना जिला नीमच को मानव तस्करी में एक वर्ष से फरार 10000 रू. के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता, देखे MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 7, 2025, 2:27 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल सर के द्वारा अपराधों के निकाल, 173(8) जाफो / धारा 193(9) बीएनएसएस में फरार आरोपीगणों की गिरफ्तार कर प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पृथक पृथक दो पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा मुखबीर सूचना व सायबर पुलिस टीम की सहायता से एक वर्ष पुराने मानव तस्करी के अपराध कमांक 368/2024 धारा 143 (2), 318(4),319 (2),111 (4),115 (2),351(2),3(5) बीएनएस में धारा 193 (9) बीएनएसएस के अंतर्गत उद्घोषित ईनामी 5000-5000 रु. का फरार आरोपी प्रहलाद उर्फ रामप्रहलाद पिता प्रभुलाल तेली निवासी ग्राम केली थाना निम्बाहेडा जिला चितोडगढ राज. तथा आरोपी सांवरा पिता भेरूलाल तेली निवासी ग्राम केली थाना निम्बाहेडा जिला चितोडगढ राज. को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। सराहनीय भुमिका- निरी. राधेश्याम दांगी, उनि रामकिशन सिंघावत, सउनि कैलाश सोलंकी, सउनि अमरसिंह खराडी, प्रआर दिलीप जाट, आर राहुल चंदेल, आर राहुल डाबी, व सायबर सेल टीम प्रआर प्रदीप शिंदे, आर लखनसिंह, आर कुलदीपसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });