KHABAR: कलेक्‍टर ने की गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा, शेष सभी निर्माण कार्य तय टाईम लाईन में पूर्ण करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 17, 2025, 5:20 pm Technology

नीमच - गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना-2 के शेष सभी निर्माण कार्य तय की गई टाईम लाईन के अनुसार तेजी से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिले व सभी गांवों, मजरों, टोलों, बस्तियों और शासकीय भवनों में योजना के तहत नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाए। कोई भी गांव, घर, मजरा, टोला, बस्ती या शासकीय भवन नल कनेक्‍शन से नहीं छूटे। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जल निगम द्वारा निर्माणधीन गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना-2 के तहत हर घर नल से जल प्रदाय योजना के निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा करते हुए जल निगम के महाप्रबंधक को दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ अमन वैष्‍णव, महाप्रबंधक जल निगम धीरेन्‍द्र बिजोरिया, कार्यपालन यंत्री सरस जैन व अन्‍य अधिकारी तथा क्रियान्‍वयन ऐजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया, कि जिले में वर्तमान में 115 कि.मी.रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य शेष है। इस कार्य में 18 टीमें लगी हुई है। कलेक्‍टर ने रेस्‍ट्रोरेशन के कार्य में टीमे 18 से बढ़ाकर 30 करने और रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम के सरस जैन ने अवगत कराया, कि योजना के तहत सम्‍पूर्ण जिले में नवम्‍बर 2025 तक सभी कार्य पूर्ण कर जल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जावेगी। प्रथम चरण में मनासा क्षेत्र के 177 गांवों में 31 अक्‍टूबर तक हर घर नल से जल प्रारंभ कर दिया जावेगा। बैठक में कलेक्‍टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी शासकीय भवनों और छूटे हुए मजरों, टोलों, बस्तियों में भी पेयजल पाईप लाईन डालकर नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। लोक स्‍वा.या.विभाग के कार्यपालन यंत्री को नवीन स्‍वीकृत ग्रामीण नल जल योजना का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कर सितंबर तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्‍हें विभागीय 127 योजनाओं में छूटे हुए घरों में बस्तियों में नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने के लिए स्‍टीमेट तैयार कर स्‍वीकृति के लिए भेजने के निर्देश भी दिए गये।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });