नीमच - सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के प्राचार्य अकादमिक प्लान तैयार कर उसके अनुरूप अध्यापन कर्य करवाएं। बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष कोई भी विद्यार्थी अनुतीर्ण ना हो। संस्था का रिजल्ट शतप्रतिशत रहे और सभी विद्यार्थी सभी विषयों में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करें। प्रतिमाह मासिक टेस्ट लिया जाए और मासिक टेस्ट के आधार पर 75 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के परिणाम सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए।
यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र तथा सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री के प्राचार्यो बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी.की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, वर्ष 2024-25 के बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की प्रगति की समीक्षा एवं वर्ष 2025 में परीक्षा परिणाम को ओर बेहतर बनाने की रणनीति पर चर्चा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, डीईओ एस.एम.मांगरिया, डी.पी.सी. दिलीप व्यास भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर चंद्रा ने बोर्ड परीक्षाओं में जिले का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर सभी को बधाई देते हुए वर्ष 2025-26 में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य हासिल करने और सभी विद्यार्थियों का परिणाम 85 प्रतिशत से ऊपर रखने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो को मासिक टेस्ट लेने और टेस्ट के परिणामों का विशलेषण कर, 75 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित कर, उनकी कठिनाईयों को दूर कर शैक्षणिक स्तर में ओर सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ड्राप आउट सभी बच्चों को 31 जुलाई तक शाला में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा, कि शाला जाने योग्य एक की बच्चा स्कूल में दाखिले से वंचित ना रहे।
कलेक्टर चंद्रा ने जिन विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024-25 में संतोषजनक नहीं रहा है, उन प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा परिणाम पिछले वर्षो की तुलना में बेहतर रहा है। उन्हें सूचीबद्ध कर, प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो को 25 जुलाई तक छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश भी दिए।