नीमच | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा दिनांक- 12.11.2025 को ग्राम सेमली मेवाड में अवैध जुआ पर दबिश के दौरान मोके से फरार 02 आरोपीगंण 1. कमलसिंह पिता लालसिंह सोंधिया निवासी बोरदिया कलां एवं 2. मंगलसिंह पिता मोहनसिंह सोंधिया निवासी बोरदिया कलां थाना नीमच सिटी को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। घटना का विवरंण- दिनांक 12.11.2025 को मुखबीर की सूचना मिली की ग्राम सेमली मेवाड में शमशाम के पास पडत भूमी पर बोरदियाकलां का कमल सिंह पिता लालसिंह सोंधिया राजपूत लोगो को बुलाकर अवैध रूप से लोगो को ताशपत्ति का जुआ खिलवाकर लाभ कमा रहा है। सूचना पर थाना नीमच सिटी की पुलिस टीम के द्वारा दबिश दी गई जिस पर आरोपी सूरजमल पिता भेरूलाल काछी निवासी मनासा एवं मोनु पिता श्यामलाल माली निवासी मनासा को गिरफ्तार कर घटनास्थल से ताश पत्ते एवं नगदी 20 हजार रूपये एवं 05 मोटर सायकल जप्त कि गई थी तथा जुआ खेलने वाले अन्य साथी मोके से फरार हो गये थे जिनमें से आज दिनांक को आरोपी कमलसिंह पिता लालसिंह सोंधिया निवासी बोरदिया कलां एवं 2. मंगलसिंह पिता मोहनसिंह सोंधिया निवासी बोरदिया कलां थाना नीमच सिटी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया व आरोपीगंणों को गिरफ्तार कर धारा- 170 बी.एन.एस.एस. की कार्यवाही की गई। प्रकरण में फरार अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी 1 . कमलसिंह पिता लालसिंह सोंधिया निवासी बोरदिया कलां थाना नीमच सिटी 2. मंगलसिंह पिता मोहनसिंह सौंधिया निवासी बोरदिया कलां थाना नीमच सिटी उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जगावत, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह तोमर आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक गणेश मालेचा, आरक्षक दशरथ थावरिया आरक्षक मनोज प्रजापत, आरक्षक महेन्द्र कुमार एवं सायबर सेल नीमच की सराहनीय भूमिका रही