KHABAR: विजय शाह के विवादित बयान पर कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री का पुतला फूंका, महिला पार्षद बोलीं- मुंह काला करने वाले को दूंगी ₹51 हजार का इनाम, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 14, 2025, 1:06 pm Technology

इंदौर - मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद बुधवार को इंदौर में कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने गांधी प्रतिमा पर कर्नल सोफिया और सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाकर उनका दूध से अभिषेक किया और मंत्री विजय शाह से तत्काल इस्तीफे की मांग की। सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल और नेता गिरीश जोशी ने कहा कि – सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसी भारत माता की बेटियों ने ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस दिखाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। लेकिन राज्य के मंत्री विजय शाह ने जिस भाषा में बात की, वह हमारी बहनों का अपमान है। अगर तत्काल इस्तीफा नहीं लिया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इंदौर कांग्रेस ने फूंका मंत्री शाह का पुतला कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान को लेकर शहर कांग्रेस और महिला मोर्चा ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि विजय शाह का यह बयान अत्यधिक आपत्तिजनक है। इंदौर पार्षद ने मंत्री शाह पर किया इनाम घोषित मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस का विरोध लगातार तेज हो रहा है। इंदौर की वार्ड क्रमांक 20 की कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने कहा-भाजपा को तत्काल उनसे इस्तीफा लेना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो विरोध और उग्र होगा। मंत्री विजय शाह का पूरा बयान पढ़िए... शाह ने यह भी कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं। शाह बोले- मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर द दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है। शाह बोले- भाषण को गलत संदर्भ में न देखें वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI से कहा- प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। कुछ लोग इसे अलग संदर्भ में देख रहे हैं। वो हमारी बहनें हैं और उन्होंने पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है। पूर्व विधायक पहुंचे सोफिया के घर, कहा- वो देश की बेटी बयान के बाद मामला तूल पकड़ता देख BJP ने भी सक्रियता दिखाई। मंगलवार देर रात बीजेपी के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह कर्नल सोफिया कुरैशी के छतरपुर जिले के नौगांव स्थित निवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर भेजी गई टीम ने सोफिया के परिवार को "देश की बेटी" बताते हुए समर्थन और सम्मान का संदेश दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर लिखा- "मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ने देश की वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणी की है। पहलगाम हमले के बाद जब पूरा देश एकजुट था, तब BJP नेता सेना की बेटियों को नीचा दिखाने वाले बयान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को तत्काल विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।" BJP पहले भी कर चुकी है सैन्य परिवारों का अपमान कांग्रेस नेताओं का कहना है कि BJP ने इससे पहले भी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अफसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। साथ ही विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को भी निशाना बनाया गया था। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। यह बयान शाह ने सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। इसमें वह ये भी कह रहे हैं कि मोदी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });