KHABAR: सीबीएसई परिणाम में ज्ञानोदय इंटरनेशनल परिणाम सर्वश्रेष्ठ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 14, 2025, 2:59 pm Technology

नीमच - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। शहर के पास कनावटी स्थित ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 112 में से 112 बच्चे उत्तीर्ण होने के साथ ही परिणाम 100% रहा। जिसमें प्रथम नेहल जैन 92.6%, द्वितीय चेतना गेहलोत और ख़दीज़ा अरवीवाला 91.6%, तृतीय काव्या पाटीदार और यश बलाई 91% को अंक मिले। 12वीं की परीक्षा में 119 में से 117 बच्चे उत्तीर्ण होने के साथ ही परिणाम 98.3% रहा। इसमें 12वी विज्ञान संकाय प्रथम वंदना गोदारा 85.2% द्वितीय परी 83.6% व तृतीय जयराज सिंह परिहार 81% रही। इसी तरह 12वीं के वाणिज्य संकाय में प्रथम पीयूष नागदा 94%, द्वितीय रौनक सैनी 84.4% व तृतीय मयंक गवली 83.2%, हुमिनिटी संकाय में प्रथम मनस्विनी भदौरिया 88.6% द्वितीय राजवीर दीवान 83.4% व तृतीय प्रांजलि मंगल 82.6% अंक मिले। संस्था प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि यह स्कूल के लिए एक पथ-प्रदर्शक वर्ष रहा है, परिणाम स्कूल की शैक्षणिक उत्कृष्टता की पुष्टि करता है जिसे उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण के माध्यम से बनाए रखा गया है। छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए उज्ज्वल शुभकामनाएँ, ऐसे ही आगे मेहनत करें एवं अपने अभिभावक, और स्कूल का नाम विश्व पटल पर अंकित करें ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });