नीमच - जिला जेल नीमच में रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधने के लिए मुलाकात व्यवस्था
मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग के ज्ञापन कमांक 1984/3456075/2025/तीन / जेल, दिनांक 04.08.2024 एवं जेल मुख्यालय भोपाल के पत्र कमांक 18524 /वारंट-1/2025 भोपाल दिनांक 04.08.2025 द्वारा गत वर्ष की भांती रक्षाबंधन के पूर्व पर जेल में उपस्थित होकर बहिनें जो अपने बंदी भाईयों को राखी बांधना चाह रही है को राखी बांधने की अनुमति प्रदान की गई है।
मध्यप्रदेश जेल नियमावली 1968 के नियम 680 एवं 681 में जेल में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात संबंधी प्रावधान है। इन नियमों के अनुसार हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी दिनांक 09.08.2025 को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंदियों के नाम लिखे जाकर बहिनों को बंदी भाईयों के राखी बांधने की मुलाकात दी जायेगी।
रक्षाबंधन पर्व पर दिनांक 09.08.2025 दिन शनिवार को उपरोक्त नियमों में प्रावधान के अनुसार जिला जेल नीमच में बंदियों की बहिनों द्वारा जो अपने बंदी भाईयों को राखी बांधने की इच्छुक है उन्हे प्रत्यक्ष रूप से राखी बांधने की व्यवस्था की गई है। महिलाओं (बहिनों) को जेल में परिरूद्ध बंदियों की मुलाकात जेल गेट में करवाई जायेगी। मुलकात स्थल में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल जेल केन्टीन से प्रदाय की जाने वाली सामग्री ले जा सकते है।