नीमच।अपनी सुनी कलाई पर राखी को निहारती हुई कुछ नम आँखे, अपनी बहिन की यादों में खोई कुछ डबडबाई आँखे,अपनी पारिवारिक स्मृतियों में डूबे कुछ नयन, इस भावनामय दृश्य को निहारती रचना फाउंदडेशन की रचनाओं की भीगे नेत्र, ये भावुक नजारा है, 6 अगस्त के दिन स्थानीय कनावटी जेल का, जहाँ शहर की चिर परिचित संस्था रचना फाउंदेशन द्वारा व जेलर नारायण राणा के सहयोग से कैदी भाइयों को राखी बांध कर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया lइस अवसर कैदी भाइयों का तिलक लगा कर अभिनन्दन कर राखी बांध कर मुँह मीठा कराया गया l कैदी भाइयों ने भी काफ़ी व्यवस्थित तरिके से पंक्तिबद्ध हो कर प्रणाम करते हुए राखी बंधवाई, इस मोके पर रचना फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष संध्या नायर ने केदियों को भावपूर्ण उदबोधन देते हुए कहा कि आप सब, हम सभी बहनों को राखी के गिफ्ट के रूप में यह दीजिये -आप लोग दिल से क्रूरता मिटा कर वे दया भाव लाने और स्वयं में सुधार लाने का पूरा प्रयास करेंगे और दूसरों को भी सुधरने की प्रेरणा देंगे l कैदी भाइयों ने खुद में सुधार लाने का आश्वासन दिया l रचना राइजिंग वीमेन क्लब अध्यक्ष डॉ स्वीटी खंडेलवाल ने कहा कि हमारे प्रयास से कुछ केदियों में सकारात्मक व्यावहारिक परिवर्तन आये,यही रचना परिवार की कोशिश है l इस अवसर पर रचना परिवार से पदाधिकारियों के साथ कोषाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अलका चोपड़ा,आरती मोड़, उषा शर्मा, रत्ना मालवीय, आभा सोनी,कीर्ति श्रीवास्तव, आकांशा तलरेजा,रेनू पालीवाल, किरण तिवारी आदि सदस्याए उपस्थित थी l कार्यक्रम के अंत में रचना सचिव पूजा सिंहल ने जेलर नारायण राणा और उनके सहयोगियों,जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभूतपूर्व सहयोग दिया, का आभार व्यक्त किया l