रतलाम - रतलाम जिले में बिलपांक थाना क्षेत्र के सरवड़ फोरलेन रोड स्थित एक खंडहर में सात बदमाशों को पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह सभी आरोपी धार जिले के बाग टांडा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पहले भी यह गिरोह उज्जैन में चोरी की वारदात कर चुका है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर दो टीमों ने मिलकर कार्रवाई की और आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे बदमाश
एसपी अमित कुमार ने बताया कि बिलपांक थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियारों से लैस होकर खंडहर में शराब पीते हुए पास के पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की बात कर रहे हैं। इसके बाद एएसपी राकेश खाखा और एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयूब खान ने दो टीमें बनाई और बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर सातों आरोपियों को पकड़ लिया।
हथियार, मिर्ची पाउडर और शराब की बोतलें जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तलवार, हाशिया, सब्बल, लोहे के पाइप और मिर्ची पाउडर बरामद किया है। साथ ही मौके से शराब की क्वाटरें, डिस्पोजल ग्लास और अन्य सामान भी मिला। पूछताछ में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाना कबूल किया है। सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 310(4), 310(5) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी सभी धार जिले के निवासी
पकड़े गए बदमाशों में सुनील (25), राजू सोलंकी (30), प्रकाश (30), हुनरसिंह (25), मोलसिंह (29), कल्लुसिंह (23) और लिमसिंह (45) शामिल हैं। सभी आरोपी धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक बिना नंबर की इको कार भी जब्त की है।
पुलिस टीम की सक्रियता से बड़ी वारदात टली
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अयूब खान, बिरमावल चौकी प्रभारी दिनेश राठौर, एसआई अमित शर्मा, सुरेश गोयल, एएसआई प्यारसिंह अलावे और अजय रावत की अहम भूमिका रही। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी लूट की वारदात होने से पहले ही टल गई।