KHABAR : नगरपालिका स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा में आज 2 टीमे सिटी स्पोर्ट्स व यंग स्टार को मिली विजेता, ये टीम सेमि पहुची फाइनल में, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 8, 2025, 7:13 pm Technology

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान परआयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के तहत 08 अगस्त को दो रोमांचक मैच खेले गए! प्रथम मैच यंग स्टार व ईगल क्लब के बीच खेला गया जिसमें यंग स्टार ने 2-0 से विजयी होकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया! इसी प्रकार दूसरा मैच मंडी व सिटी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया! इस मैच में दोनों ही टीम कोई भी मैदानी गोल नहीं कर सकी! निर्णायक ने ट्राई बेकर का सहारा लिया जिसमें सिटी स्पोर्ट्स ने 4-3 से विजयी होकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया! उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा व उपाध्यक्ष राकेश अहीर (रक्की) ने बताया कि प्रथम मैच में अतिथि के रूप में नपा के पूर्व सभापति मिश्रीलाल रियार, रमेश राठौर,भाजपा दीनदयाल मंडल के पदाधिकारी सतीश ग्वाला, राहुल पामेचा, जीशान कुरैशी, भगवती प्रसाद कौशल, देवेंद्र यादव लाला सफा, मनीष जैन, अजेश जाट ने एवं दूसरे मैच में मुखर्जी मंडल पदाधिकारी विक्की छाबड़ा, ज्योतिदेवी सिसोदिया, दीपक पुरोहित,अरुणा तलरेजा,अंकुश जैन, मनीष शर्मा, सावित्री वर्मा,गिरिराज सिंह चौहान, विमलेश अहीर, रचना गर्ग,हार्दिक चौधरी व पवन सैनी ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कीया! मैच में निर्णायक के रूप में राजेश निर्माण, अब्दुल हमीद, विजेंद्र सिंह, बेंस, सत्तार खान, मोहम्मद रईस, मोहम्मद रफीक रफ्फु, रफीक हाशमी, पृथ्वीराज सोलंकी ने अपनी सेवाएं प्रदान की! इस दौरान नपा पार्षद रामचंद्रधनगर, डीएफए पदाधिकारी अनिल सुराह, शंकर रामवाणी, सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन पार्षद रामचंद्र धनगर एवं राजेश पप्पू मंगल ने किया!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });