जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायत में जल संरचनाओं के गहरीकरण के कार्य प्रारंभ हो रहे हैं । इसी के तहत जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत बरखेड़ा के ग्राम बरखेड़ी बड़ा तालाब में जन सहयोग से गाद निकालने का कार्य प्रारंभ हो गया है । अभी तक तीन दिवस में उक्त बड़ा तालाब से प्रति दिवस 10 कृषकों द्वारा पांच ट्रेक्टर /ट्रॉली व जेसीबी लगवा कर अपने खेतों में उपजाऊ मिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ किया गया है । इससे कृषकों को उपजाऊ मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है और बड़ा तालाब की जल संग्रहण क्षमता भी बढ़ रही है । अभी तक 1300 से 1500 ट्रॉली गाद निकालने के लिए मार्किंग किया गया है । इस कार्य से इस तालाब की लगभग 5000 घन मीटर जल संग्रहण क्षमता बढ़ जाएगी । यह कार्य जनभागीदारी से उपयंत्री अशोक मालवीय , सरपंच विक्रम सिंह , पंचायत सचिव कंवरलाल धनगर एवं कृषक गण मदन सिंह, बलवंत सिंह, भोनीराम, विजय सिंह के संयुक्त देखरेख में सम्पन्न हो रहा है।