KHABAR: मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 9 अप्रेल को संभावित रामपुरा एवं जावद के कार्यक्रम की तैयारियां प्रारम्‍भ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 4, 2025, 12:25 pm Technology

नीमच - प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का 9 अप्रेल 2025 को नीमच जिले के रामपुरा एवं जावद में कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव रामपुरा में विभिन्‍न परियोजनाओं और विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर, सभा को संबोधित करेंगे और विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्र वितरित करेगें। जावद में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव सीएम राईज स्‍कूल का लोकार्पण एवं नवीन उद्योगो का भूमिपूजन करने के साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्‍न दायित्‍व सौपे गये। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रमों को लेकर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने कार्यक्रम के लिए स्‍थल, सभा स्‍थल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्‍थल पर लाने, उन्‍हे सु-व्‍यवस्थित ढंग से बैठने की व्‍यवस्‍था, परिवहन, मंच व्‍यवस्‍थाएं, कार्यक्रम स्‍थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्‍यवस्‍था,एवं वाहनों की पार्किग व्‍यवस्‍था सहित प्रदर्शनी आयोजन के साथ ही अन्‍य सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं संबंधी दायित्‍व अधिकारियों को सौपे तथा इन दायित्‍वों का समय-सीमा में तत्‍परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया व सभी एसडीएम एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });