नीमच - "चित्रांश युवा सोशल ग्रुप, जिला नीमच के बैनर तले कल दिनांक 05 अप्रैल 2025 को, दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर, माँ भादवामाता दर्शन हेतु पैदल यात्रीयों के लिए छाछ वितरण का कार्यक्रम मिराज सिनेमा के सामने, मनासा रोड पर, शाम 06 बजे से आयोजित किया जाएगा।
सभी युवा बंधुओं से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भक्तों का अभिवादन करें।"
सौजन्य से- चित्रांश युवा सोशल ग्रुप टीम जिला-नीमच...