नीमच - जैन सोश्यल ग्रुप्स मे एक अलग पहचान रखने वाले जैन सोश्यल ग्रुप, नीमच युनीक के सत्र 2025-27 के लिए नये पदाधिकारियो का शपथ विधि समारोह जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन व मध्यप्रदेश रीजन के पदाधिकारियो की उपस्थिति के बीच स्थानीय मंगलम रिसोर्ट (एक निजी रिसोर्ट )मे आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु महावीर के चित्र पर मल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।इस अवसर पर म. प्र. शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े विद्यार्थियों के विकास के लिए शासन द्वारा जर्मनी और जापानी भाषा की शिक्षा योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थी अपना करियर संवार सकता है।
नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति- गौरव चोपड़ा जो स्वयं भी इस ग्रुप की दम्पति सदस्य है उन्होंने कहा कि नीमच नगर के चहुंमुखी विकास एवं सौंदर्य के लिए चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। नीमच नगर में शुद्ध पेयजल वितरण आपुर्ती की समस्या का निराकरण भी किया गया है।
इस अवसर पर जेएस जीआई एफ मध्यप्रदेश रीजन चेयरमैन राहुल चपड़ोद , जेएस जीआई एफ आई डी अभिषेक सेठिया,रीजन उपाध्यक्ष शरद जैन, संजय लोढ़ा, पी आर ओ प्रदीप सेठिया,चेयरमैन इलेक्ट प्रेमेंद्र चोरड़िया रीजन उपाध्यक्ष एवं जैन सोश्यल ग्रुप के संस्थापक दिलीप डुंगरवाल एवं टीम की उपस्थिति में हुआ I
कार्यक्रम के अगले चरण में मंगलाचरण अमिता वया एवं रीना चोपड़ा व फेडरेशन सूत्र वाक्य का वाचन अक्षरा पिपाड़ा
एवं स्वागत गीत शालिनी पोरवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया I अथितियों एवं जैन सोश्यल ग्रुप - नीमच मैन, ग्रेटर, संस्कार, उड़ान,आगम, संगिनी- मैन, ग्रेटर, उड़ान व जावद, मनासा, कुकडेश्वर ग्रुप के सभी अध्यक्षों का मोती माला से सम्मानित किया I इस अवसर पर
युनीक ग्रुप के संरक्षक ज्ञानचंद जी डोसी की धर्मपत्नी व ग्रुप सदस्य युनीक डोसी की माताजी शरद डोसी जिनका विगत दिनों निधन हो गया, उनको सभागार मे उपस्थित सभी ने दो मिनट का मौन श्रद्धांजली दी I
इस के बाद युनीक ग्रुप के निवृतमान अध्यक्ष राहुल खाबिया ने अपने कार्यकाल मे समाज सेवा व अन्य क्षेत्र मे युनीक ग्रुप द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी, साथ ही निवृतमान सचिव पंकज पटवा ने भी अपने विचार रखे व पूरे 2 वर्षो मे युनीक ग्रुप द्वारा किये गये छोटे बड़े 77 सेवा गतिविधियों के बारे मे बताया I अतिथि उदबोधन जयंती लाल फाफरिया, अभिषेक सेठिया, समाज सेवी संतोष चोपड़ा के साथ रीजन चेयरमैन राहुल चपड़ोद ने संबोधित किया व बंधुत्व से प्रेम, बंधुत्व से सेवा के लक्ष्य को लेकर नीमच शहर मे आगे बढ़ते जा रहे कदम युनीक ग्रुप ने मात्र 13 वर्षो मे इस शिखर को हासिल किया है उद्बोधन पश्चात् शपथ अधिकारी राहुल चपड़ोद ने युनीक ग्रुप की नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यो को शपथ दिलाने के साथ नये पदाधिकारीयों जिसमे सह-सचिव अंकित नपावलिया, सह- कोषाध्यक्ष अंकित वया, आदित्य मेहता , पी आर ओ ललित गदिया, विनोद नलवाया, उपाध्यक्ष गौरव चौहान, पंकज पटवा,हरीश डांगी व अंत मे ,कोषाध्यक्ष राहुल वया, सचिव रौनक दुग्गड ,अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को ग्रुप व फेडरेशन मे पूर्ण निष्ठा रखने के साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ।युनीक ग्रुप के नव पदस्थ अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी दो वर्षीय कार्यकाल के विजन मे नीमच नगर पालिका की अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा से क्षेत्र के विकास के लिए आवाह्न करते हुए कहां की वह नगर पालिका नीमच के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जीव दया के लिए किसी सेवा प्रकल्प से ग्रुप को जोड़े और उन्हें पुण्य सेवा का अवसर प्रदान करें और उन्होंने यह कृत संकल्प लिया कि संगठन की संपूर्ण टीम का पूरा लक्ष्य ग्रुप को और ऊंचाइयों पर ले जाने का रहेगा I कार्यक्रम के आयोजक गौरव छिंगावत, दीपेश लोढ़ा, ललित डूंगरवाल,सुनील कोठीफोडा,मनीष पीपाड़ा,विकास सहलोत, मनोज डूंगरवाल, सचिन जैन,नवीन पीपाड़ा,आदित्य मेहता,रोहित कोठारी, चर्चिल ओसवाल थे।ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बोड़ावत द्वारा नई कार्यकारिणी का सम्मान किया गया।कार्यक्रम संचालन प्रियंका चौहान व ललित गदिया ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार रोनक दुग्गड ने व्यक्त किया।