KHABAR : 68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच सिटी को मिली सफलता,पढ़े खबर

MP44 NEWS April 4, 2025, 6:17 pm Technology

नीमच | मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेष एवं पुलिस महानिदेषक महोदय भोपाल मध्यप्रदेष द्वारा चलाये जा रहे नषा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेष एवं पुलिस महानिदेषक महोदय भोपाल मध्यप्रदेष द्वारा चलाये जा रहे नषा विरोधी अभियान के पालन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुष लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किए जाने से लगातार मुखबिरों को पाबंद किया जाने पर पुलिस थाना नीमच सिटी टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जुबेर पिता जाहिद मीर निवासी नाका नं. 04 बघाना नीमच का राजस्थान तरफ से एमडी लेकर नीमच चौथखेडा फन्टे से नीमच आ रहा है। चौथखेडा फन्टे से फोरलाईन फंटा के आस पास नाकाबंदी की जाए तो अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित पकडा जा सकता है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति मोटर सायकल पर आता दिखा, जिसे रोककर व्यक्ति की तलाशी लेते उसके कब्जे से एक थैली में एमडी ड्रग्स होना एवं एमडी की मात्रा 68 ग्राम होेना बताया जाने पर आरोपी से मय एमडी ड्रग्स एवं मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में एमडी ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में विवेचना जारी है। गिरफ्तार आरोपी - 1. जुबेर पिता जाहिद मीर उम्र 25 साल निवासी नाका नं. 04 बघाना नीमच सराहनीय कार्य - उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी विकास पटेल, सउनि विजेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर. जितेन्द्र जगावत, प्रआर. अनिल तोमर आर. लक्की शुक्ला, आर. सुनिल शर्मा, आर. दशरथ थावरिया, आर. जितेन्द्र मीणा, चालक आरक्षक महेन्द्र कुमार, सैनिक वीरेन्द्र चौधरी एवं सायबर सेल नीमच से प्रआर प्रदीप शिन्दें सहित सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });