नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार बुधवार को मनासा जनपद की ग्राम पंचायत लसुड़िया आंत्री में पंख अभियान के तहत रोजगार शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में समुदाय विशेष (बांछड़ा समुदाय) की महिलाओं और पुरुषों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर, उनका लाभ लेने की प्रक्रिया बताई गई। शिविर में पात्र हितग्राहियों का चयन कर, उन्हें संबंधित योजनाओं के दस्तावेजों की जानकारी देकर योजना से लाभांवित किया। शिविर में आचार्य विद्या सागर पशुपालन योजना में एक हितग्राही, बेक यार्ड पोल्ट्री में 4 हितग्राही लाभांवित हुए। एनआरएलएम द्वारा एक स्व सहायता समूह गठन की प्रक्रिया की गई। इस दौरान नोडल अधिकारी वीरेंद्रसिंह ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि रामदयाल गरासिया,सचिव करूलाल वर्मा, पंचायत समन्वयक अधिकारी अशोक सोनी,एनआरएलएम के नरेंद्र परमार, सचिव व सहायक सचिव उपस्थित थे।