नीमच - म.प्र.जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्वालटोली के मां सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया और चित्रों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियेागिता में प्रथम छात्रा गुड़िया पिता बंसीलाल, द्वितीय नारायणी लोहार पिता बाबूलाल लोहार, तृतीय स्थान अरुण बंजारा पिता बबलू बंजारा, चतुर्थ आंचल शर्मा पिता राजवंशी शर्मा रही। जिन्हे प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में 78 विद्यार्थियों ने लिया भाग:- इसी तरह हेल्पिंग हैंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी नीमच द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर क्रमांक 03 में स्थित विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता एवं नारे लेखन कर जल सरंक्षण का संदेश दिया। इसमें करीब 78 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।