KHABAR: संचय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सहकारी सोसायटी मनासा रामपुरा नीमच का प्रयास प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 2, 2025, 6:06 pm Technology

पर्यावरण प्रदूषण की मुख्य वजह प्लास्टिक और पॉलिथीन है जो हमारे मनासा शहर और पूरे देश के लिए एक विकट समस्या बन गया है, जसकी वजह से मानव जीवन विनाश की ओर बढ़ रहा है। वजह है इसका डिस्पोज़ ऑफ या डिग्रेड नहीं होना है। जिससे आप इसे जितने भी दिन रखें ये प्राकृतिक रूप से नष्ट नहीं होता जिसका खामियाजा हमारे वातावरण को और हमें झेलना पड़ता है। इससे बचने के लिए अभी पूरे विश्व में नो प्लास्टिक की मुहिम चल रही है। इस मुहिम में हमारा नीमच जिला भी पीछे नहीं है और न ही हमारा शहर मनासा ऐसे में इस महा विनाशकारी प्लास्टिक से बचाने के लिए नगर परिषद सहित जिला प्रशासन के द्वारा लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नित्य नए प्रयोग किये जा रहे हैं इन्ही के चलते नगर की संचय कोऑपरेटिव सोसाइटी की शाखा मनासा, रामपुरा एवं नीमच में प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ के नारे के साथ नगरवासियो सहित खाता धारको में कपड़े की 5000 थैलीयो का वितरण कर लोगों को पर्यावरण एवं अमानक पॉलिथीन के उपयोग न करने के प्रति जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास चैत्र शुक्ल एकम नववर्ष से शुरुआत किया है। इसके साथ ही संचय कोऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यकर्ताओ द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन से होने वाले नुकसान और विनाश के बारे में बताकर इसका उपयोग ना करने की अपील की जा रही है और साथ ही प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग ना करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });