KHABAR: भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए पुरूस्कार योजना आवेदन आमंत्रित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 2, 2025, 6:45 pm Technology

नीमच - उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच डा.के.के.शर्मा ने बताया, कि संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 02 अप्रेल 2025 से 08 अप्रेल 2025 तक “भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतु पुरूस्कार प्रतियोगिता ”का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारतीय नस्ल की गाय, जिनका प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 06 लीटर अथवा उससे अधिक है, इस प्रतियोगिता में आवेदन के पात्र होगें। इस प्रतियोगिता के आवेदन 03 अप्रेल 2025 तक लिए जा रहे हैं। आवेदन निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर प्रस्‍तुत किये जा सकते है। प्राप्त आवेदन में से समिति द्वारा तीन समय के दुग्ध उत्पादन का रिकार्ड प्राप्त कर, औसत दुग्ध उत्पादन परिणाम जिला स्तर पर भेजकर चयन किया जावेगा। इसके तहत प्रथम पुरूस्कार 51 हजार रूपयें, द्वितीय पुरूस्कार 21 हजार तथा तृतीय पुरूस्कार 11 हजार रूपये दी जावेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });