KHABAR : कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा में मुख्यमंत्री जी के 9 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा,पढ़े खबर

MP44 NEWS April 5, 2025, 4:38 pm Technology

नीमच | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ रामपुरा का भ्रमण कर 9 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा के मेला ग्राउंड का अवलोकन कर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए माध्यम द्वारा किए जा रहे मंच निर्माण सभा स्थल ग्रीन रूम निर्माण, प्रदर्शनी स्थल की व्यवस्थाओं को देखा और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामपुरा एवं संबंधित अधिकारियों को बेरीकेटिंग करवाने, सभा स्थल पर साफ सफाई एवं पेयजल तथा सुविधा घर एवं अन्यआवश्यक व्यवस्थाए करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा के कॉलेज के पीछे स्थित मैदान पर प्रस्तावित हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हेलीपैड निर्माण स्थल पर वीआईपी पार्किंग बैरिकेटिंग करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा रोड़ से खेतपाल्या रोड़ आईटीआई कॉलेज परिसर एवं पेट्रोल पंप के समीप स्थित खाली जगह पर पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, मैदान समतलीकरण करने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एसडीएम पवन बारिया ,आर आई विक्रम सिंह, तहसीलदार रामपुरा राजेश सोनी ,थाना प्रभारी आरसी डांगी सहित लोक निर्माण, विद्युत मंडल नगर पंचायत व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });