KHABAR: मनासा पुलिस ने चोरी की गयी 2 लाख रुपये की 22 नग बैट्रियों के आरोपीयो का किया पर्दा फाश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 6, 2025, 5:16 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा 2 दिन पुर्व हुई दरगपुरा टावर साईट से 22 नग बेट्री चोरी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 22 नग बेट्री भी जप्त की गयी। दिनांक 02.04.2025 को थाना मनासा पर फरियादी प्रफुल शर्मा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.04.2025 की रात्री मे दरगपुरा टावर साईट से कोई अज्ञात बदमाश 22 नग बेट्री चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध क्र. 135/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये व घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा विवेचना में आये तकनिकी साक्ष्यों व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए आरोपी हंसराज उर्फ बंटी पिता मोहनलाल काछी निवासी इन्द्रा नगर नीमच को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से 22 नग बेट्री जप्त की गयी है। फरार आरोपी दीपक उर्फ टन्या निवासी कच्ची बस्ती नीमच की तलाश जारी है। आरोपीयो का आपराधिक रिकॉर्ड देखते आरोपीयो के थाना नीमच केंट, थाना कुकडेश्वर, थाना जावद आदि थानो में भी पूर्व में अपराध कायम है। -::- जप्तसामग्री -:: 22 नग टावर बेट्री व एक टेम्पो कुल किमती 5 लाख रुपये -: गिरफ्तार आरोपी-- हंसराज उर्फ बंटी पिता मोहनलाल काछी निवासी इन्द्रा नगर नीमच फरार आरोपी- दीपक उर्फ टन्या निवासी कच्ची बस्ती नीमच -:- सराहनीय कार्य-:- इस सराहनीय कार्य मे उनि. तेज सिंह सिसौदिया, प्रआर, अकीब मेव, आर. अनिल असवार, आर. दीपक सेन, आर. कुशलपाल, आर, हेमन्त सोनगरा, आर. अनिल धनगर का विशेष योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });