KHABAR: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों आयोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 8, 2025, 6:42 pm Technology

नीमच - प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के परिप्रेक्ष्य में मोबाइल उपचार वेन के माध्यम से राजस्थान के बेंगू , गंगरार और भादसोड़ा में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों में 413 व्यक्तियों के नेत्र परीक्षण किया और इस दौरान नेत्र रोग के लक्षण , बचाव एवं उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई । --- गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस के प्रसंग को लेकर मोबाइल उपचार वेन के माध्यम से राजस्थान के बेंगू , गंगरार और भादसोड़ा इत्यादि स्थानों पर नेत्र रोग परीक्षण शिविरों का सफल आयोजन किया । संस्थान के नेत्र विशेषज्ञों ने तीनों शिविरों में 413 से अधिक व्यक्तियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाइयां तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्में भी प्रदान किए गए । * कुछ लोगों को चिकित्सा के लिए नेत्रालय रेफर कियागया नेत्रों की जांच के आधार पर गम्भीर रोग पाए जाने पर 52 मरीजों को नेत्रालय रैफर किया गया है जिनका निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम अनुसार उपचार किया जाएगा । इसी प्रकार 43 व्यक्तियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन वं 31 व्यक्तियों को नाखूना ऑपरेशन की सलाह दी गई । शिविरों के दौरान नेत्र रोग , लक्षण , बचाव के लिए सावधानियां एवं सही उपचार के बारे में जन - जागरूकता के उद्देश्य से विस्तृत जानकारियां भी प्रदान की गई । गोमबाई नेत्रालय द्वारा दूरस्थ अंचलों में नेत्र रोग उपचार की उत्तम सेवा - सुविधाएं सुलभ करवाने के ध्येय से आयोजित शिविरों से लाभांवित होने वाले व्यक्तियों ने गोमाबाई नेत्रालय की इस पहल को सराहनीय बताया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });