गरोठ थाना क्षेत्र में बंजारा समाज की पंचायत हिंसक झड़प में बदल गई। साठखेड़ा तालाब की पाल पर दिवंगत की अस्थि विसर्जन को लेकर आयोजित पंचायत में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
पहले पक्ष से कानपुर निवासी गोपाल बंजारा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके जीजा सोदान सिंह के पिता की अस्थियों के संबंध में पंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान खेरखेड़ा भाट के बाबूलाल, जगदीश, रोडू, तूफान, राजेश, वकील और मुकेश बंजारा ने उन पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
अस्पताल में भर्ती घायल।
दूसरे पक्ष से खेरखेड़ा भाट के राजू बंजारा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि मीटिंग के दौरान गोपाल, श्यामलाल, शिवलाल, दूले सिंह, तूफान और सोदा बंजारा ने गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी मनोज महाजन ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया गया है। कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।