KHABAR : रात के अँधेरे में तेज रफ़्तार कार ने गौ सेवक पार्थ जोशी व एक अन्य को मारी टक्कर,बाइक के उड़े परखच्चे पार्थ जोशी पूरी तरह जख्मी, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 15, 2025, 1:49 pm Technology

नीमच। शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौपड़ा गणेश मंदिर चौराहे पर रविवार, सोमवार की दरमियानी रात्रि में करीब 1.30 बजे एक सड़क दुर्घटना घटित हो गई। जिसमें विजय टॉकीज चौराहे की तरफ से आई तेज रफ्तार सफेद रंग की आई 10 कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 0531 ने सुजूकी हिट मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 44 एमबी 8727 को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार गौ सेवक पार्थ जोशी बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं बाइक पर पीछे बैठा दशहरा मैदान निवासी सुनील साठीया भी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक पार्थ जोशी अपनी मजदूरी कर देर रात रेल्वे स्टेशन की ओर से अपने घर जा रहा था, उसने सुनील नामक युवक को लिफ्ट दी थीं। सुनील को पार्थ अपने वाहन से उतार ही रहा था, कि तभी तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस व गौसेवक तत्काल पार्थ जोशी व सुनील को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया है। घटना में पार्थ जोशी की मोटर सायकिल पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से कार को लेकर फरार हो गया था। लेकिन उसकी कार की नंबर प्लेट मौके पर ही गिर गई थी। जिसके आधार पर गौ सेवकों ने देर रात्रि में ही बड़ी संख्या में कैंट थाने पहुंचकर कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। जहां पुलिस ने दुघर्टना कारित करने वाले कार चालक के विरुद्ध धारा 281,125 (ए) व 184 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है, वहीं दोनों घायलों का उपचार जारी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });