KHABAR: प्रॉपर्टी कारोबारी पर बेसबॉल बैट और लाठियों से हमला, आलोट के पास ताल जावरा रोड की घटना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 14, 2025, 2:06 pm Technology

आलोट के पास ताल जावरा रोड पर रविवार को प्रॉपर्टी कारोबारी फारूक अगवान पर जाकिर पठान और भूयु पठान ने बेसबॉल बैट और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में फारूक के दोनों पैर और एक हाथ फ्रैक्चर हो गए। गंभीर हालत में उन्हें रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। सूत्रों के अनुसार यह मामला पुराने लेन-देन और रंजिश से जुड़ा है। फारूक और हमलावरों के बीच पहले समझौता हो चुका था। फारूक ने इससे पहले एसपी से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ताल थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि जाकिर पठान और भूयु पठान के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });