KHABAR : नीमच की इस बस से मिला लाखो का डोडाचूरा, 2 अज्ञात बैग से किया बरामद जावद पुलिस को मिली सफलता, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 15, 2025, 6:51 pm Technology

नीमच | जिला पुलिस अधीक्षक अकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिका पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निकितासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जायद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा की टीम सहायक उपनिरीक्षक धारा सिंह सोलंकी, को राजधानी बस क्रमांक एमपी 44 जेडसी 9125 के अन्दर किसी अज्ञात यात्री द्वारा बैग छोड़कर चले जाने की सूचना मिली थी। तत्काल हमराह फोर्स को लेकर बस स्टेण्ड जावद पहुंचकर बस में रखे दो काले रंग के बैग देशों। उक्त काले रंग के बैग बस से उतारकर उनमें भरा हुआ कुल 36 किलाग्राम कीमति 3 लाख 60 हजार रूपये का अवैध मादक पदार्थ पिसा हुआ होताचूरा को जप्त कर थाना जावद पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया आगे की जाँच एवं अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है। कार्यवाही में योगदान रहा नरहनी कार्यवाही निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा थाना प्रभारी थाना जावद द्वारा गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक धारा सिंह सोलंकी कार्य प्र आर गिर्राज प्रसाद कार्य प्र आर सुरेश पाटीदार, आर मनीष पुनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });