KHABAR: वन अमले एवं ग्राम वन समिति सदस्यों ने झरनेश्वर नाले की साफ सफाई की, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 8, 2025, 12:55 pm Technology

नीमच - जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सोमवार को वन मंडलाधिकारी एस•के•अटोदे, एवं उप वनमण्डलाधिकारी दशरथ अखण्ड के मार्गदर्शन में झरनेश्वर नाला साफ सफाई का कार्यक्रम वन परिक्षेत्र मनासा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रेंजर मनासा शाश्वत द्विवेदी डिप्टी रेंजर जगदीशचंद्र भास्कर , ,नवलसिह , वन रक्षक राजेश डांगी,कुलदीप भाटी, विष्णु रावत, एवं वन स्टॉफ द्वारा झरनेश्वर नाले की साफ सफाई की गई । जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जल संचयन के प्रति जन जागरूकता ,जल स्रोतों का पुनर्जीवन, वर्षा जल संचयन ,जल संरक्षण के लिए सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत चौकड़ी एवं ग्राम वन समिति चौकड़ी के सदस्य शामिल थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });