नीमच - जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्णव एवं अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 91 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, डॉ.ममता खेड़े, एसडीएम संजीव शाहू, सभी डिप्टी कलेक्टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कनावटी की कमलाबाई, कराड़िया महाराज के चेनराम, पावागोई छोटी जिला झाबुआ के मुकेश, सिंघाडा उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बैसला के गोपाल, नई आबादी झांतला के माधुलाल, मनासा के सुनील राव, पड़दा की राजकुमारी, सोनियाना के किशोर, सावन के श्यामलाल, रतनगढ़ की रेखा दास, अठाना के प्रेमचंद, सेमली चंद्रावत के राजेन्द्र सिह, स्टेशन रोड़ नीमच के शंकरलाल, खेड़ी के भगतराम ने अपना आवेदन प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई।
इसी तरह राजस्व कॉलोनी के शोभागमल, पावड़ा कलां के चांदमल, गिरदौड़ा के किशनलाल, दाता के ईश्वरलाल, मनासा के तुलसीदास बैरागी, तुरकिया के श्यामलाल, उपरेड़ा के प्रकाशचंद्र, कुमारिया विरान राज पैलेस होटल के सामने नीमच की सुगनाबाई, गिरदौड़ा की सरोजबाई, रायसिहंपुरा के श्यामलाल, कचौली की रानी, हरनावदा के मोहनसिह, कुमारिया विरान नीमच के दीपक सिह राठौर, अम्बेड़कर कॉलोनी नीमच के रूकसार सादिक, घोटा पिपलिया के बगदीराम ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई। इस पर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।