KHABAR: टी.बी.मुक्‍त अभियान के तहत टी.बी.रोगियों के लिए 178 पोषण कीट स्‍वच्‍छता कीट प्राप्‍त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 8, 2025, 3:23 pm Technology

नीमच - सीएसआर मद से अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट खोर द्वारा 178 टी.बी.रोगियों को पोषण किट एवं स्वच्छता किट प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद के निर्देशन में नीमच जिले में चलाए जा रहे टी.बी.मुक्त भारत अभियान में टी.बी.रोगियों को उपचार के साथ उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट द्वारा जावद क्षेत्र के 178 टीबी रोगियों को वितरण के लिए निशुल्क पोषण एवं स्वच्छता किट प्रदान किए गए हैं। कंपनी द्वारा सभी टीबी रोगियों को उनके छ माही उपचार अवधि तक प्रतिमाह सभी रोगियों को पोषण आहार एवं स्वच्छता किट के साथ साथ रोगियों के परिजनों को संक्रमण से बचने हेतु अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट द्वारा सभी रोगियों को एक-एक थाली कटोरी सहित गिलास एवं चम्मच भी प्रदान की गई है। उक्त सहयोग के लिए प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश कुमार मीणा ने अल्ट्राटेक विक्रम सीमेंट प्रबंधन को धन्यवाद दिया हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });