नीमच - बच्चों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम के रुप में शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय इंटरनेशनल में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए गुड-टच बैड-टच जैसे एक उपयोगी सत्र आयोजित किया गया।। इसका एक मात्र उद्देश्य बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना और बच्चों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में शिक्षित करना है। बच्चों ने बुरे स्पर्श वाले क्षेत्रों की पहचान करना सीखा। अपने माता पिता, शिक्षकों, व्यस्कों को जो वे भरोसा करते है ,यह सब बताए । शिक्षको ने यह भी समझाया कि जब कोई स्पर्श हो तो क्या करे। ऑडियो और वीडियो के माध्यम से बच्चियों को जागरूक किया गया। सीबीएसई के दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्यालय में उक्त गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि में नन्हे-मुन्नों को शारीरिक संवेदनशीलता संबंध रोचक तरीके से जागरूक किया गया। जिससे बच्चे अच्छे भरे के महत्व को समझें तथा खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके तथा समाज में स्वयं को सुरक्षित रख सके। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के साथ बढ़ते यौन शोषण के प्रति उन्हें सावधान करना था। बच्चे ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठा सके और भविष्य में सावधानी बरत सके। सेमिनार से बच्चों को समझाया कि क्या चीज हमारे लिए अच्छी है और क्या चीज बुरी है। विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने गुड और बैड टच के अंतर को बच्चों को पूरी तरह से समझाया, ताकि आने वाले समय में वे सावधान रह सके और बच्चे अनजान व्यक्ति के संपर्क में न आ पाए, ताकि उनके साथ कोई दुर्घटना न हो। इस अवसर एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।