नीमच | नए कोर्ट भवन में अभिभाषकों के लिए अस्थायी बैठक व्यवस्था की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन क्रमबद्ध जारी है। आज सोमवार को अभिभाषकों के आव्हान पर नीमच सम्पूर्ण बंद रहा। सुबह से हो अभिभाषकों ने मोर्चा संभाल लिया था। वे वाहनों से रैली के रूप में निकले और जहां छुटपुट दुकान खुली दिखी वहां बंद करने का अनुरोध किया। बाजार ने अभिभाषकों को सम्पूर्ण समर्थन दिया। बीते एक सप्ताह से अभिभाषकों का आंदोलन जारी है जबकि ज्यूडिशियरी की ओर से फिलहाल कोई सकारात्मक रुख सामने नहीं आया है। आज दोपहर 1 बजे तक नीमच बंद के बाद अब देखना होगा अभिभाषक आगे आंदोलन को किस ओर मोड़ते हैं।