नीमच - सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस में परिप्रेक्ष्य में जिला मुख्यालय नीमच स्थित गोमबाई नेत्रालय में आयोजित निःशुल्क दंत रोग परीक्षण शिविर में नगर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक धाकड़ ने 155 से अधिक व्यक्तियों , नेत्रालय स्टॉफ कर्मियों और अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती रोगियों के दांतों का परीक्षण किया और रोगों से बचाव तथा सही उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की ।
गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान की ओर से जीवन मे स्वास्थ्य की सर्वोच्च महत्ता के बारे में विभिन्न माध्यमों से जन जागरण हेतु संदेश प्रसारित करने के साथ - साथ नेत्रालय परिसर में निःशुल्क दंत रोग परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया ।नीमच के धाकड़ स्माइल क्योर , डेंटल क्लिनिक के सुप्रिसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक धाकड़ ने शिविर में अपनी सेवाएं समर्पित करते हुए 155 से अधिक व्यक्तियों नेत्रालय स्टॉफ कर्मियों तथा नेत्रालय में उपचार हेतु भर्ती रोगियों के दांतों का परीक्षण किया और उनको दांतों की महत्ता , रोगों से बचाव के उपाय तथा दंत रोग की स्थिति में समुचित उपचार के बारे में मार्ग दर्शन दिया ।
-- डॉ धाकड़ ने जांच के आधार पर 60 व्यक्तियों को उच्च स्तरीय जांच तथा श्रेष्ठ उपचार के लिए रैफर किया हैं । इन रोगियों का उनके डेंटल क्लिनिक पर उपचार किया जाएगा और सभी रोगियों को 15 प्रतिशत की रियायत भी प्रदान करेंगे । गोमाबाई प्रबंधन ने शिविर को सफल बनाने में योगदान के लिए डॉ दीपक धाकड़ का आभार व्यक्त किया ।