KHABAR: डंपर ने कॉन्स्टेबल को कुचला, 25 फीट घसीटा, इंदौर में ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत, डंपर ड्राइवर फरार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 7, 2025, 3:27 pm Technology

इंदौर में पुलिस कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर कॉन्स्टेबल को करीब 25 फीट तक घसीटता ले गया। गंभीर घायल कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर को छोड़कर ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसा हीरानगर इलाके की स्कीम नंबर 136 में दोपहर करीब 12 बजे हुआ। कॉन्स्टेबल अजय शर्मा ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। पुलिस डंपर जब्त कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। टक्कर मारने के बाद डंपर कॉन्स्टेबल को 25 फीट तक घसीट ले गया। ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि अजय की ड्यूटी देवास नाके पर लगी थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद वे अपने साथी चयन सिंह के साथ अलग-अलग बाइक पर घर जा रहे थे। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उन्होंने बाइक में ब्रेक लगाए। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। अजय किराये के मकान में रहते थे। इटारसी में बस पलटी, महिला समेत 2 की मौत ऑर्डनेंस फैक्ट्री की ओर से इटारसी आ रही बस पथरोटा पुलिया के पास सोमवार दोपहर 12.30 बजे पलट गई। हादसे में बस कंडक्टर नरेंद्र पिता महेंद्र सिंह चौहान (40) निवासी न्यू यार्ड और महिला यात्री नजमा खातून (45) निवासी पांडरी की मौत हुई है। एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे में 8 से 10 यात्री घायल हुए हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });