KHABAR: ज्ञानोदय इंटरनेशनल में बैगलेस-डे का आयोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 7, 2025, 4:58 pm Technology

नीमच - ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में प्री प्राइमरी बच्चों के लिए बैगलेस डे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अभूतपूर्व मौज-मस्ती कर दिन गुजरा। सत्र 2025 के लिए शनिवार को पहली बैगलेस डे गतिविधि की गई। इसमें छात्रों को सक्रिय रूप से सीखने में शामिल किया गया है। प्री प्राइमरी के बच्चों ने गणित के खेल खेले, नृत्य सीखा, देशभक्ति के गीत गाए अनेक गतिविधियाँ करवाई गई जैसे अलग अलग विषय इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, विज्ञान से सम्बन्धित तथा बच्चो को एनीमेशन मूवी दिखाई व मूवी डे मनाया गया तथा साथ हि उन्हे टिकेट लेना सिखाया व मध्यांतर में पॉपकॉर्न भी वितरीत किये गए । बच्चों ने बहुत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने कहा की 'बैगलेस डे' का मतलब है कि बच्चे बिना स्कूल बैग के स्कूल आएं, जिससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और कौशल विकसित करने के लिए समय मिल सके । विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कहा की बैगलेस- डे बच्चों के लिए एक आकर्षक और मजेदार शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करने और अपनी क्षमता को पहचानने में मदद मिलती है । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });