उज्जैन - अष्टमी के मौके पर उज्जैन पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने हिन्दू समाज से अपील की है कि वे तीन से चार बच्चे पैदा करें और उनमें से एक को संत बनने के लिए प्रेरित करें, ताकि सनातन धर्म और देश की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
रविंद्र पुरी महाराज ने कहा-
"आज अधिकतर हिन्दू सिर्फ दो बच्चों पर रुक जाते हैं। यदि सभी ऐसा करेंगे तो आने वाले समय में संतों की संख्या कम हो जाएगी। इसलिए हिन्दू परिवारों को कम से कम चार संतानें उत्पन्न करनी चाहिए, जिनमें से एक को संन्यास के मार्ग पर चलने के लिए तैयार किया जाए।"
उन्होंने दावा किया कि देशभर से भक्त उनके पास फोन कर रहे हैं, जो अपने बच्चों को संत बनाना चाहते हैं। महाराज का कहना है कि यह धर्म और राष्ट्र दोनों के हित में है।
तेजस्वी का सपना, अब नहीं होगा पूरा
बिहार की राजनीति पर बोलते हुए रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि तेजस्वी यादव भले ही मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हों, लेकिन अब उनका यह सपना पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि "गृह मंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी।"
साथ ही उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। "चारा घोटाले समेत पुराने मामलों की फिर से जांच शुरू हो चुकी है। आने वाला समय उनके लिए और कठिन हो सकता है।"
रविंद्र पुरी महाराज बीते तीन दिनों से उज्जैन में हैं और बड़नगर रोड स्थित निरंजनी अखाड़े में कन्या पूजन और भंडारे के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बड़ी संख्या में जुटे साधु-संतों और श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण भी कराया।