नीमच - पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई नीमच द्वारा बुक एक्सेंज मेला आयोजित किया गया जो नीमच की धरा पर ऐसा मेला पहलीबार आयोजित हुआ मेले को लेकर पालकों और विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला पालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल जी विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष श्री जगदीश जी शर्मा, महिला विंग जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कवीश्वर के नेतृत्व में पालक महासंघ जिला इकाई नीमच के सभी पदाधिकारियों ने सफलतम कार्यक्रम किया जो एक समाज में नया संदेश दे रहा है आज के मेले में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगभग 150 से अधिक पालको को लगभग 2000 निशुल्क बुको का आदान प्रदान किया गया जिससे पालकों के ऊपर आर्थिक बोझ कम होगा , जिससे पालको में हर्ष का माहोल है जो पालक महासंघ के निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले की सफलता हैं । मेले का शुभारंभ नवरात्री का अंतिम दिन होने से नन्हीं बालिकाओं और विशेष अतिथि के हाथों मां सरस्वती को माल्यार्पण करके किया गया । आज का यह मेला यथावत सांय 4 बजे से 8 बजे तक चलता रहेगा। उम्मीद हैं इस आयोजित मेले में 200 से अधिक शहर के पालकगणों को लगभग 3000 निःशुल्क बुक्स प्राप्त करने का लाभ मिलेगा ।इस अवसर पर पालक महासंघ के सभी पदाधिकारी , पालक और विद्यार्थी उपस्थित हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को लाभान्वित करने का यह प्रयास निश्चित ही लाभप्रद होगा।
आज के निःशुल्क बुक एक्सेंज मेले में जिन्होंने सहयोग किया उनके नाम जगदीश शर्मा अध्यक्ष पालक महासंघ, प्रियंका कवीश्वर जिला अध्यक्ष महिला विंग मीडिया प्रभारी कपिल शुक्ला संरक्षक नवीन अग्रवाल , ऊषा मित्तल , श्रवण शर्मा राज श्वेता शर्मा एडवोकेट नेहा, संजय नागदा, गोयल,गिरधारी यादव, आशा सांभर, निमिता मित्तल ,सतीश शर्मा, चंदा सालवी , बालकृष्ण सोलंकी, गुणवंत गोयल उमा जैन , आराध्या कवीश्वर , नंदनी शर्मा, निर्मला शुक्ला, दिव्या शुक्ला, अश्विता शुक्ला , जयंत शुक्ला, ओमप्रकाश अग्रवाल , पारस सग़रावत, मेले का शुभारंभ डॉ के के जैन आयोग मित्र जिला नीमच मानव अधिकार आयोग , प्राचार्य ओम प्रकाश बंसल, ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव, के आतिथ्य में मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया नन्ही बालिका के हाथों पुस्तक एक्चेंज कर किया गया