KHABAR: लू-तापघात से बचाव की सलाह, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 2, 2025, 6:40 pm Technology

नीमच - देखने में आ रहा है, कि मौसम परीवर्तन के साथ-साथ तापमान में अत्याधिक वृद्धि के कारण लू तथा तापघात के प्रकरणों में वृद्धि दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के पुर्वनुमान अनुसार 15 अप्रैल 2025 के बाद से जिले तथा प्रदेश के अन्य जिलो में तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। साथ ही गर्म हवाओं का प्रकोप होने की संभावना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने जिले के नागरिको को सलाह दी है, कि उक्त मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लू तथा तापघात के लक्षण:- शरीर का तापमान बढ़ना, त्‍वचा का सुखना, मुंह तथा गला सुखना, मतली आना, जी घबराना, चक्कर आना, सिर दर्द, मासपेशियों में ऐंठन होना, बेहोशी आना, ह्दय गति का समान्य होना, सांस लेने में तकलिफ होना आदि है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने आमजनो को अवगत कराया है, कि तापमान में वृद्धि होने पर अति आवश्यक स्थितियों में घर से बाहर निकलते वक्त शरीर को सूती कपडों के ढ़ककर रखे, खूब पानी पिए या शीतल पेय पदार्थों को सेवन करे, ओआरएस का उपयोग करे, चाय, कॉफी तम्बाकु, शराब इत्यादि का सेवन न करें। हो सके तो, ताजा तथा घर पर बना खाना ही खाए, बाहर के खाद्य पदार्थों का सेवन न करे। लू तापघात के उपरोक्‍त लक्षण होने पर घर की चिकित्सा न करे, तत्काल किसी चिकित्सक से संपर्क कर उपचार ले।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });